खाली प्लाटों पर पड़े कचरेे को उठवाए भूस्वामियों पर चालानी कार्यवाही भी करें

Feb 1, 2025 - 00:44
 0  1
खाली प्लाटों पर पड़े कचरेे को उठवाए भूस्वामियों पर चालानी कार्यवाही भी करें

निगम आयुक्त ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर वीसी के माध्यम से दिए निर्देश


अनमोल संदेश, भोपाल

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाने तथा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के निर्धारित मापदण्डों अनुसार साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर निर्देशित किया कि सभी सफाई मित्रों की कार्य पर उपस्थिति निर्धारित गणवेश में ही सुनिश्चित की जाए और कार्य के दौरान जैकेट, दस्ताने व अन्य सुरक्षा उपकरणों का उपयोग भी सुनिश्चित कराया जाए। निगम आयुक्तनारायन ने चेतावनी दी कि उक्त निर्देशों का पालन न करने वाले सफाई मित्रों का वेतन काटा जाएगा। 

निगम आयुक्त नारायन ने खाली प्लाटों में पड़े कचरा/मलमा उठवाकर बेहतर सफाई कराने व संबंधित भूखण्ड स्वामियों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने सभी संबंधित अधिकारियों को फील्ड पर रहने, सफाई कार्य की बेहतर ढंग से मॉनीटरिंग करने, सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने व अवैध रूप से लगे बैनर/पोस्टर हटवाने, बेहतर साफ-सफाई के लिए सफाई मित्रों को मोटीवेट करने के लिए वर्कशॉप आदि का आयोजन करने, स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को पकडऩे की कार्यवाही और तेजी से करने के निर्देश दिए।       

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को चार इमली, शिवाजी नगर, ठंडी सडक़, जेल रोड, लाल परेड, जहांगीराबाद, काली मंदिर, भारत टॉकीज, स्टेशन रोड, हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज, बैरसिया रोड, सिंधी कालोनी चौराहा, डीआईजी बंगला चौराहा, करोंद ओवर ब्रिज, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, राजीव नगर, हरी मजार, कृष्णा नगर, मुल्ला कालोनी, देवकी नगर, विश्वकर्मा नगर, नीलकंठ कालोनी, 80 फिट रोड, गल्ला मंडी, आरिफ नगर ब्रिज, बाल विहार, बेलदारपुरा, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, पीरगेट, रेतघाट, पॉलीटेक्निक, लाडली लक्ष्मी मार्ग, स्मार्ट रोड, लिंक रोड नंबर 03 आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और वीसी के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

 निगम आयुक्त नारायन ने सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ सफाई मित्रों की जैकेट सहित निर्धारित गणवेश में ही उपस्थिति सुनिश्चित कराए साथ ही सुरक्षा उपकरणों का भी उपयोग सुनिश्चित कराए। निगम आयुक्तनारायन ने कहा कि जो कर्मचारी उपरोक्त निर्देशों का पालन नहीं करता पाया गया उसके विरूद्ध वेतन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

 निगम आयुक्त श्री नारायन ने निर्देशित किया कि शहर के सभी साईड वर्ज, सेंट्रल वर्ज, फुटपाथ, रोटरी आदि के किनारों पर जमी धूल-मिट्टी की ढ़ेरियां तत्काल उठवाए। निगम आयुक्त नारायन ने संपूर्ण शहर के साथ ही शहर के प्रवेश मार्गों व उनके आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई करवाने, खाली प्लाटों सहित अन्य स्थानों पडे कचरे, मलमा, मिट्टी को तत्काल उठवाने तथा खाली भूखण्डों के भूस्वामियों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

निगम आयुक्त नारायन ने सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन स्पॉट फाइन/चालान का लक्ष्य निर्धारित करते हुए गंदगी फैलाने व वायु प्रदूषित करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  निगम आयुक्त नारायन ने स्वच्छता संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था की बेहतर मॉनीटरिंग करने, सफाई मित्रों को स्वच्छत संबंधी मापदण्डों की जानकारी देने व प्रेरित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन करने, अवैध रूप से लगे बैनर/पोस्टर तत्कान हटाने व सम्पत्ति विरूपण करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, सेंट्रल वर्ज पर लगे बोर्ड आदि को भी तत्काल हटाने, हरित कचरा तत्काल उठवाने के निर्देश दिए।  निगम आयुक्त नारायन ने जोन क्र. 17 में सफाई उपरांत एकत्र कचरे के ढ़ेर को तत्काल उठवाने, कचरा वाहनों का निर्धारित समय अनुसार संचालन करने और पूरा रूट कवर कराने, जोन 13 के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई कराने के निर्देश भी दिए।  निगम आयुक्त नारायन ने गोवर्धन शाखा के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सडक़ों आदि पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को तत्काल पकडक़र कांजी हाउस भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow